Announcements

Principal's Message

डॉ. राजेश कुमार गोस्वामी
(प्राचार्य)

विद्यार्थी राष्ट्र के कर्णधार हैं। विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ किसी भी राष्ट्र की उन्नति का आधार होती हैं। राष्ट्रोत्थान के लिए विद्यार्थियों का सद्चरित्र, समयबद्ध, सत्यनिष्ठ, सदभावी, सृजनशील, सहृदय, सहयोगी, समन्वयी एवं राष्ट्रप्रेमी होना आवश्यक है। निःसन्देह वर्तमान विद्यार्थियों में असीमित ऊर्जा है, नैसर्गिक प्रतिभाऐं हैं, कड़ा श्रम करने की शक्ति है निश्चित रूप से इस देश को अनेकों समस्याओं से मुक्त करने की उत्कृष्ट अभिलाषा से, ये सुसज्जित हैं। ऐसे देश के कर्णधार विद्यार्थियों को महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं स्वयं मेरे द्वारा समुचित सहयोग एवं सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।

नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों को नवाचार की ओर प्रेरित करते हुए उन्हें व्यवसायोन्मुखी बनाने का प्रयास महाविद्यालय द्वारा पूर्ण मनोयोग से किया जायेगा। अपने कर्मठ एवं कर्त्तव्यनिष्ठ प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ मैं दृढ़ प्रतिज्ञ हूँ कि इस महाविद्यालय के विकास की मजबूत नींव को और सुदृढ़ करते हुए क्षितिज तक ले जाऊं। मेरा उद्देश्य महाविद्यालय का प्रशासन देखना ही नहीं बल्कि सहयोगी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक बनना भी है।

Notices

Our Gallery