Sports

शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद

छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद की सुविधाऐं महाविद्यालय में उपलब्ध हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद महाविद्यालय में हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, बॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, टेबिल टेनिस, ऐथलेटिक्स के साथ-साथ इन्डोर गेम्स की भी सुविधायें छात्रों को प्रदान करने हेतु महाविद्यालय प्रशासन प्रयासरत है। विद्यार्थियों में खेल भावना के विकास के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर अनेक योजनायें भी चलाई जाती हैं। इस महाविद्यालय के विद्यार्थी विश्वविद्यालय टीम के सदस्य के रूप में अन्तरविश्वविद्यालयी प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। वार्षिक क्रीडा समारोह में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों का पुरस्कृत किया जाता है।