राष्ट्रीय सेवा योजना
छात्रों में 'श्रम भावना' को उजागर करने तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा जगाने के लक्ष्य को लेकर भारत एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा परिचालित योजना के अन्तर्गत राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ द्वारा एक इकाई की मान्यता इस महाविद्यालय को प्राप्त है। अन्य छात्रा इकाई की स्थापना हेतु भी महाविद्यालय प्रशासन प्रयासरत है। शैक्षणिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को 120 घंटे श्रमदान करते हुए महाविद्यालय परिसर के सौन्दर्यीकरण, मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान, श्रमदान, साक्षरता, जन कल्याण, अल्पबचत, मद्यनिषेध, वृक्षारोपण, पोलियो तथा एड्स उन्मूलन हेतु जनजागरण अभियान के साथ-साथ एक सात दिवसीय विशेष शिविर में भी सहभागिता करनी होती है। इनके अतिरिक्त प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित क्षेत्रों के लिए राहत कार्य भी इस योजना के अन्तर्गत किये जाते हैं।